टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों को उड़ाने की नीयत से पुर्णापानी-सोयम्बा ग्रामीण सड़क मार्ग पर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने 15 किलोग्राम का लैंड माइन लगा रखा था. सीआरपीएफ की बी एंड सी क्वाई, 19वीं बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों की इस नीयत पर पानी फेर दिया. लैंड माइन को जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया. अगर समय रहते इसकी जानकारी नहीं मिलती तो सीआरपीएफ और पुलिस को बड़े नुकसान होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. यह इलाका पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल के सीमावर्ती और ओडिशा के केवलंग थाना में आता है. यह जंगल क्षेत्र नक्सली नेता समर उर्फ अनमोल का इलाका माना जाता है.
बड़े नक्सली हमले की साजिश नाकाम, निष्क्रिय किया गया 15 केजी लैंड माइन बम

Recent Comments