दुमका (DUMKA) : दुमका के पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने शाहिद बेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को याद किया. दरअसल  21 अक्टुबर 1959 को लेह लद्दाख के हॉट स्प्रींग में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपाधीक्षक करम सिंह अपने बीस बहादुर जवान साथियों के साथ चीनी सेना से लड़ते हुए देश की सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये, तब से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाते है.

सीमाओं की रक्षा तथा आन्तरिक सुरक्षा एवं शान्ति स्थापित करने के दौरान प्राणों की आहुति देने वालों को किया नमन

अपने संबोधन में एसपी ने कहा कि आज हम शहीद जवानों को याद कर उन्हें नमन करते है. आज हम सभी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों तथा राज्य पुलिस बलों के उन बहादुर पदाधिकारियों एवं जवानों को याद करते है, जिन्होने देश की सीमाओं की रक्षा तथा आन्तरिक सुरक्षा एवं शान्ति स्थापित करने के दौरान अपनी प्राणों की आहुति दी है.

1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक 191 शहादत

उन्होंने कहा कि देश की सीमा की रक्षा, आन्तरिक सुरक्षा एवं शान्ति स्थापित करने के क्रम में विगत एक वर्ष यानी 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक कुल 191 पदाधिकारी एवं जवान शहीद हुए है, जिनमें झारखंड का एक लाल आरक्षी सुनिल धान

भी शामिल है.

कार्यक्रम में थे मौजूद

कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर  विजय कुमार महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी अमित कक्षप, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एकुङ डुंगडुंग, पुलिस निरीक्षक नगर थाना  जगन्नाथ धान, पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल थाना सत्यम कुमार, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र रमेश मंडल, परिचारी अभय कुमार सिंह एवं पुलिस केंद्र के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

रिपोर्ट-पंचम झा