गुमला|सावन के पहली सोमवारी पर गुमला के विभिन्न शिवालयों और टांगीनाथ धाम में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है इस दौरान लोग काफी उत्साह के साथ भगवान शिव की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन सावन के पहले सोमवार को ही शिवालयों में भारी लापरवाही देखने को मिली. जहाँ बड़ी संख्याओं में श्रद्धालु शिवालयों में पूजा-अर्चना करते दिखाई दिए.मंदिरों में आने वाले भक्त जहां कोरोना से बेखबर होकर लापरवाही बरत रहे हैं, वहीँ लोग बिना मास्क के नजर आ रहे है. हालांकि पिछले 2 साल से सावन के महीने में कोरोना वायरस के सक्रिय होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या उतनी नहीं आ पा रही है जितनी प्रतिवर्ष आती थी. बावजूद इसके शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.जिसमे लोगों को पूजा के साथ-साथ अपनी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्यूंकि अब तक कोरोना का प्रभाव पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है.
मंदिरों में लगी शिव भक्तों की भीड़, शिवालयों में दिखी भारी लापरवाही….

Recent Comments