बोकारो- इस बार भाई बहन के अटूट विश्वास के रक्षाबंधन पर्व को बेहतर बनाने की दिशा में भारतीय डाक विभाग ने कुछ बेहतर करने की योजना बनायी है। राखी सुरक्षित गंतब्य स्थान तक इस मूसलाधार बारिश में भी पहुंचे इसके लिए दस रुपये की एक वाटरप्रूफ लिफाफा पोस्टऑफिस मे उपलब्ध हैं जो भीगने के बाद भी उसमें रखे गए कीमती राखियां सुरक्षित रहेंगी। डाक विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अवकाश के दिन भी राखियां होम डिलीवरी की जाएंगी। पोस्टऑफिस में वाटरप्रूफ लिफाफे के लिए लम्बी कतारे लगी रहती हैं।हालांकि डाकपाल ने बताया कि लिफाफे की संकट नहीं है,पर्याप्त लिफाफा ट्रेजरी में सुरक्षित हैं जो आसान तरीके से उपलब्ध हैं। विभाग ने एक रणनीति बनाई है।जिसके तहत अवकाश के दिन भी और रक्षाबंधन पर्व के दिन भी राखियों को पहुँचायी जाएगी।फिलहाल राखियों का वितरण सुनिश्चित करने के लिए सभी डाकियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उसकी मोनेटरिंग भी मुख्य डाकघर से की जा रही हैं।

दस रुपये की वाटरप्रूफ लिफाफे की राखी..