बोकारो| बोकारो में हुई रेमडेसीविर इंजेक्शन गड़बड़ी मामले की जाँच मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने सुरु कर दिया है।आज डीएसपी ने चास के देवांश और सिटी केयर अस्पताल में पहुंचकर कागजातों की पड़ताल सुरु कर दिया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन की सभी जरूरी कागजातों को जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है। कोरोना संकट काल के दौरान इन अस्पतालों ने आपदा को अवसर में बदलकर रेमडेसीविर इंजेक्शन में गड़बड़ी की थी। जो मामला ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में सामने आया था।इसमें का चास देवांश हॉस्पिटल, सिटी केयर हॉस्पिटल और बोकारो वेलमार्क अस्पताल के खिलाफ तीन अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया गया है। इसी मामले को लेकर बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा है इसी क्रम में मुख्यालय डीएसपी ने आज अस्पतालों में पहुंचकर कागजातों की पड़ताल की ।इस दौरान अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी अस्पताल में मौजूद नहीं रहा ।यही कारण है कि उन्होंने जल्द से जल्द कागजातों को जमा करने का निर्देश दिया है। मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले का पर्यवेक्षण किया जा रहा है ।कागजातों के आधार पर पर्यवेक्षक रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया जाएगा।