गुमला | रेलवे पुलिस बड़काकाना के द्वारा झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से रेसक्यू कर उतारी गई कुल चार युवतियों को दलाल सहित कामडारा पुलिस के हवाले किया गया। जिसे आहातू थाना गुमला भेज दिया गया हैं. उक्त आशय की जानकारी कामडारा के थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि युवतियां कामडारा थाना क्षेत्र के गांव गाड़ी गिरिजाटोली की रहने वाली है और वह अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर उक्त चारों युवतियों को ठग-फूसलाकर रोजगार दिलाने के बहाने दिल्ली ले जा रहा था। जिसकी जानकारी लगते ही आरपीएफ बड़काकाना के उपनिरीक्षक निरंजन कुमार और महिला उपनिरीक्षक स्मृति रेखा दत्ता ने उक्त युवतियों को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से  दलाल समेत सभी से पूछताछ किया और कामडारा पुलिस को इसकी जानकारी दी। वहीं कामडारा पुलिस ने बीते दिन के आसपास उक्त सभी को कामडारा थाना ले आयी और उक्त सभी लोगों को पेशी के लिये आहातू थाना गुमला भेज दिया.