हज़ारीबाग| हज़ारीबाग सदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जंहा पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 62 मोबाइल फोन जब्त किया गया है . इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता पीसी के दौरान सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने दी.जंहा उन्होने बताया की इनलोगो के पास से कुल 62 एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया हैं .गिरफ्तार आरोपियो में एक वर्दमान (पक्षिम बंगाल), चार साहीबगंज, एक कटकमदाग हज़ारीबाग का रहने वाला है.