दुमका|दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र के जमजोरी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों युवकों को लेकर दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुमन यादव और प्रदीप राय है। दोनों खेत में काम कर रहे थे,उसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया और डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.