मजदूरों के आंदोलन के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी को मिला 2 करोड़ का चेक

गोड्डा।अडाणी पावर प्लांट में दूसरे दिन भी श्रमिकों का विरोध जारी रहा जिसके बाद दिनभर के हंगामे के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी को 2 करोड़ का चेक कंपनी ने दिया गया । पिछले 4 माह के बकाए वेतन की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी के सैकड़ों श्रमिकों ने प्लांट के गेट को जाम किया गया था. मजदूरों ने वेतन मांग को लेकर प्रबंधन पर कई आरोप लगाया था. वहीँ प्रबंधन ने साफ तौर पर कहा था कि सभी आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर हैं और भुगतान भी आउटसोर्सिंग को ही करना होगा. साथ ही उन्होंने सारे आरोप को निराधार बताया था. वहीँ अब इस मामले में दिन भर के हंगामें के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी को 2 करोड़ का चेक कंपनी ने दिया.