जल जमाव ने खोली बोकारो स्टील प्रबंधन की पोल


बोकारो -मूसलाधार बारिश ने बोकारो स्टील प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी है.जहाँ माराफारी होते हुए बोकारो रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क में लबालब पानी भरा हुआ है. इस जलजमाव में लोग जान हथेली में रखकर इसे पार करते कर रहे है.वहीँ इस सड़क से होकर बोकारो स्टील प्लांट में गाड़ियों का आना जाना होता है. इस रेलवे क्रॉसिंग के नीचे जलजमाव को निकालने के लिए बोकारो स्टील प्रबंधन ने कभी भी संजीदगी के साथ काम नहीं किया. यही कारण है कि यहाँ लगातार बारिश में बोकारो स्टील की पोल खुलती नजर आ जाती है.इस रास्ते पर गड्ढे हो जाने के कारण लोग दुर्घटना के भी शिकार हो जाते है.