जामताड़ा- जिले के मोरगाडीह गांव में एक कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है,जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। बता दे कि हादसा उस वक्त हुआ है जब 4 लोग रांची से भागलपुर जा रहे थे, तभी तेज हवा और बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।जिसके बाद कार में सवार दो लोगों का शव घटनास्थल से ही बरामद किया गया , जबकि एक शव घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला। हालाँकि चौथे व्यक्ति ने तैरकर अपनी जान बचाई। वहीँ तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि झारखंड के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से मौसम खराब है। जिसके कारण तेज बारिश और हवाएं चल रही है। जामताड़ा में भी बीते दिन मौसम काफी खराब था जिसके कारण ये हादसा हुआ और तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
जामताड़ा मे नदी में गिरने से तीन लोगों की हुई मौत,एक ने तैरकर बचाई अपनी जान

Recent Comments