झारखंड में बारिश का कहर जारी है. पूरे झारखंड के अलग अलग हिस्सों से ऐसी  तस्वीरें सामने आ रही है  जिसे देख कर आप सोच में पड़ जायेगे। झारखंड के अलग अलग हिस्सों की तस्वीरें  दिखा रहे है,, कहीं  नदियां उफान पर है  तो कहीं सड़क धंसी  है। झारखंड़ के तमाम हिस्सों में बारिश ने ऐसा कहर मचाया है सैकड़ों गाडियां पानी में डूब गई. बरसात का पानी  घरों में घूस गया है वहीं शहरों में भी सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है।

रांची-झारखंड के कई जिलों में बीते 5 दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है।  राजधानी रांची  में पिछले  में 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन हुआ पूरी तरह  से अस्त व्यस्त हो गया है। रांची के अलग अलग  ईलाकों में सड़कें नालियों में तब्दील हो गई हैं ।  रांची के अरगोड़ा क्षेत्र की बात करें तो पूरी सड़क में जलजमाव स्थिति बनी हुई है

गुमला-गुमला जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण जिला के अधिकांश नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिसके कारण आसपास के लोग काफी भयभीत हैं वहीं प्रशासन द्वारा भी लोगों को नदी के आसपास ना जाने की अपील की गई है लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर नदी में कटाव भी देखने को मिल रहा है जिसे की स्थिति और खतरनाक होते जा रही है।

धनबाद- धनबाद से चंदनकियारी होते हुए बंगाल बॉर्डर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क सीतानाला गांव के पास धस गई है। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन व्यस्त तो है ही ,अब सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए भी खतरा बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। मुख्य सड़क में बड़ा गोफ बन गया  है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

रामगढ़-झारखंड में लगातार बारिश से मुश्किलें बढ़ती जा रही है.बारिश के कारण पानी से लबालब भर चुके नलकारी जलाशय के पानी को कम करने के लिए पतरातू डैम के दो गेट को खोला गया है। गेट खोले जाने के बाद दामोदर नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने से आस पास के इलाके के लोग मवेशियों को लेकर पलायन करने को मजबूर हो गये है।

पलामू-लगातार बारिश और उत्तर कोयल नदी बराज में आई बाढ़ का पानी नदी के डाउन स्ट्रीम में छोड़े जाने से मोहम्मदगंज बाजार के पास के कई गांव के आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ का पानी भर गया है। ऐसे में प्रशासन ने  अलर्ट रहने की सलाह दी है।

लातेहार: मूसलाधार बारिश से कोहराम मचाया हुआ है. शनिवार अहले सुबह से ही  लातेहार में शुरू हुई तेज बारिश से एक परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा  जब आफत की बारिश में दो बच्चों की मौत हो गई। लातेहार के कुलगड़ा निवासी सोहराय उरांव अपने परिवार के साथ अपने मिट्टी के मकान में सोया हुआ था. सुबह अचानक बारिश के कारण मिट्टी का मकान धस गया जिसमें पूरा परिवार दब गया .घर में दबे लोगों को बाहर निकाला तो गया लेकिन बच्चों की मौत हो गई थी.