घाटशिला| पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड स्थित मटीगोडा में विधायक रामदास सोरेन ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर पंचायत चुनाव की रणनीति बनाई। इस बैठक में  विधायक का कहना है जो भी मनमुटाव है वो पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं के बीच में है, उसे भूल कर सभी पंचायत चुनाव की तैयारी में लग जायें. विधायक ने बैठक में उपस्थित प्रखंड और पंचायत के वरीय नेताओं को ग्रामीणों से मिलने और उनकी समस्याओं को यथा संभव समाधान करने की बात कही है। इस दौरान बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य कान्हू सामंत, जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी,प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमाय सोरेन, आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्ट:धीरज कुमार,घाटशिला