भारतीय पुरूष हॉकी टीम और भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पुरूष हॉकी टीम के मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को 3-1 से मात दी। यह 49 साल बाद है जब पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इस मुकाबले में भारत के लिए दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और हार्दिक सिंह ने 1-1 गोल किया। इस जीत के साथ ही भारतीय फैंस की उम्मीदें मेडल को लेकर और बढ़ गई है। सेमीफाइनल में अब पुरूष हॉकी टीम का सामना 3 अगस्त को बेल्जियम से होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच खेला जाएगा। जबकि 5 अगस्त को टॉप-2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जीत जाती है तो भारत का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या जर्मनी से मैच होगा. जिसका फाइनल 5 अगस्त को खेला जाएगा।
वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक के सेमी फाइनल में पहुंच गई है, भारत ने क्वार्टर फाइनल में 3 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया हैं ।भारतीय टीम की अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ंत होगी और यह मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। इसी के साथ दोनों हॉकी टीम के जीत के बाद सिमडेगा में ढोल,नगाड़े के साथ जश्न मनाया जा रहा है।जिसमे हॉकी सिमडेगा द्वारा खिलाड़ियों को मिठाई बाटी गई।वहीं लंबे इंतजार के बाद भारतीय फैंस की उम्मीदें एक बार फिर जग गई है।
Recent Comments