गुमला|विशुनपुर प्रखंड स्थित जोभीपाठ ईलाके में एक शख्स ने बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। गुरदरी थाना पुलिस ने छापामारी कर आरोपी मनेष असुर को गिरफ्तार कर लिया और शबाना के निरांती देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने अपने कार्यालय कक्ष में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी मनेष असुर को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
शराबी पति को बिन बताए शराब पिने गई थी पत्नी...
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी पति मनेश असुर घटना वाले दिन बॉक्साइट खदान में मजदूरी का काम करने गया था। इसी बीच उसकी पत्नी अपने बच्चों को घर छोड़ बस्ती में शराब पीने चली गई। मनेश ने घर लौटने पर पत्नी को नहीं पाया और बच्चों से पूछा तो उन्होंने मां के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मनेश काफी आक्रोशित हो गया और पत्नी को ढूंढ़ने घर से निकल पड़ा।
शव को कपड़े में लपेटकर छुपाने की थी साजिश...
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने अपनी के साथ बेरहमी से मार पीट करने के बाद उसे घसीटते हुए बकरी के गोहाल घर में फेंक दिया। इसके बाद पत्नी के शव को एक कपड़े में लपेटकर घर में छुपा दिया।
रिर्पोट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments