दुमका -सावन का महीना शिव आराधना के लिए उत्तम माना गया है। सावन महीने के सोमवार को शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है।सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर दुमका के शिवालय में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने मंदिर के पट बंद रखने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर के पट बंद रहे। वहीँ श्रद्धालु मंदिर के आस पास भी नहीं पहुँच सके.जिसके लिए चारों तरफ बेरिकेटिंग किया गया है।लेकिन दुमका शहर स्थित शिवालय में कहीं मंदिर के पट बंद रहे तो कहीं खुले.।एक ओर जहां भक्तों ने स्पर्श पूजा किया वहीं दूसरी ओर कई शिवालय के पट बंद रहने के कारण भक्त प्रवेश द्वार से ही पूजा अर्चना कर लौट गए।
भक्ति के आगे कोरोना पस्त,शिवालयों में उमडी शिवभक्तों की भीड

Recent Comments