गोड्डा|जिले के महागामा अनुमंडल अंतर्गत बिहार की सीमा से महज एक किलोमीटर की दुरी पर सुरक्षा के मद्देनजर हनवारा थाना को सृजित किया गया था वर्ष 2009 में .उदेश्य ये था कि सीमा पर निगरानी और सुरक्षा दोनों हो पायेगी।तत्काल उस वक्त थाना सृजित होने के बाद जगह नहीं मिली तो एक मात्र सामुदायिक भवन में कुछ दिनों के लिए थाना वहीँ चलाने का फैसला लिया गया गया था.मगर आज ग्यारह वर्ष हो गए थाना आज भी उसी सामुदायिक भवन में चल रहा है।
थानों का अपना भवन होने की उठने लगी है मांग
कई सालों से थाना सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है, लेकिन आज तक सईस थाने को अपना भवन नहीं मिल पाया। वहीँ दूसरी तरफ ग्यारह वर्षों से सामुदायिक भवन से लोगों को लाभ नहीं मिलने से अब स्थानीय लोगों द्वारा ये मांग उठने लगी है कि किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए इस भवन का उपयोग आम जनता नहीं कर पा रही है ।थाना को कहीं और शिफ्ट किया जाय ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।थाने जर्जर हो गए हैं साथ ही कई थाने सरकारी और गैर सरकारी भवनों में चल रहे हैं जिसके लिए विभाग और सरकार को अवगत कराया गया है।
Recent Comments