जामताड़ा - सरकार ने छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए कोरोना काल में सभी छात्रों को उत्तीर्ण करने की बात कही थी. जिसमें अब जिसमें अब बिना परीक्षा कंडक्ट किए जैक ने इंटरमीडिएट का परीक्षाफल प्रकाशित किया है। वही सरकार ने बड़ी संख्या में छात्रों को फेल कर दिया है। इससे परेशान छात्र समाहरणालय पहुंचकर जम कर हंगामा किया। साथ ही असफल विद्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें अनुत्तीर्ण छात्रों को उत्तीर्ण करने की मांग की गई है। वहीं मांग पूरा नहीं होने पर छात्रों ने धरना प्रर्दशन कर 10 दिनों के अंदर रिजल्ट सुधारने का अल्टिमेटम दिया है। जिसके बाद समस्या की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी ने छात्रों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिया है।
रिर्पोट- आर पी सिंह, जामताड़ा
Recent Comments