रांची| इस साल पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. राजधानी रांची में भी 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखे हुए समारोह के हर कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारी की जा रही हैं. ऐसे में सामारोह का आयोजन बेहद ही कड़ी निगरानी में किया जाएगा . झारखण्ड सरकार इस स्वतंत्रता दिवस को सफल बनाने में जुट गयी हैं। समारोह का आयोजन शहर के मोहराबादी मैदान में किया जायेगा. लेकिन इस बार आयोजित होने वाला राजकीय समारोह में केवल एक हज़ार लोग ही शामिल हो पाएंगे। इसकी जानकारी सूचना एवं जनसंचार विभाग के निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने दी और सभी मीडिया प्रभारियों से समारोह के आयोजन के लिए सुझाव भी लिया। साथ ही समारोह के मीडिया कवरेज के दौरान कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने का आग्रह किया।
jhar.gov.in पर होगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राज्य सरकार की अधिकारिक वेबसाइट झरडॉटगोवडॉटइन(jhar.gov.in) पर किया जायेगा जिसके माधयम से हर घर के लोग इस समारोह का वर्चुअल हिस्सा बन सकेंगे।
झांकी और परेड होगा समारोह का आकर्षण
रांची के मोराबादी ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह में झांकी और परेड का प्रदर्शन होगा। जिसमें सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी, जैप, जिला पुलिस बल, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के जवान शामिल रहेंगे।
परेड का प्रदर्शन करते जवान
कार्क्रम में उपस्तिथि की होगी उम्र सीमा
कोरोना की लहर के मध्य नज़र जिला प्रशासन ने कार्यक्रम में आने वाले लोगों की उम्र सीमा तय की गई हैं। जिसमें 60 साल से अधिक बुजुर्ग और 10 साल से छोटे उम्र वाले बच्चे शामिल हैं। इन दोनों ही उम्र सीमा में आने वाले लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे।
Recent Comments