चतरा| चतरा जिले के टंडवा वन क्षेत्र के पदमपुर के तुरी मुहल्ला में जंगली हाथियों के झुंड के आतंक से रात भर ग्रामीण दहशत में इधर से उधर भागते फिरते रहे। मंगलवार की देर रात 15 हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। साथ ही कई कच्चे मकानों को तोड़ दिया और घर में रखें समानों को नष्ट कर दिया। हाथियों के झुंड ने लगभग 2 घंटे तक गांव में आतंक मचाया । जिससे गांव वालों में दहशत का माहौल बन गया और सभी जान बचाकर भागते हुए गांव के मुहाने पर जमा हो गए।
हाथियों के झुंड ने ली दो महिलाओं की जान, गांव वालों दहशत में
हाथियों के झुंड ने पैरों तले रौंदी जिंदगी..
हाथियों ने गांव के घरों में घुस कर भी उत्पात मचाया। सो रही दो महिलाओं को कुचल दिया,जिससे 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई । वहीं एक महिला के सिर पर गंभीर चोट आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर मचाया उत्पात
सोता रहा था वन विभाग..
हाथियों के झुंड का गांव में घुस कर उत्पात मचाने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को तुरंत दी थी। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से कोई अधिकारी-कर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे लोगों काफी आक्रोश देखा गया । सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचती तो मृतक महिला की जान बचाई जा सकती थी ।
मुआवजे की मांग..
ग्रामीण एकजुट होकर काफी मशक्कत से हाथियों के झुंड को गांव से बाहर जंगल की तरफ भगाने में सफल हुए । घटना से हुए नुकसान और मौत के कारण मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
रिर्पोट:सतोष कुमार,चतरा
Recent Comments