बोकारो| बोकारो के इस्पात नगर की साफ सफाई रखने में सफाईकर्मी अपना अहम योगदान निभाते है,लेकिन सफाईकर्मीयों को आज बकाये वेतन का भुगतान करवाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। इसके दौरान सफाईकर्मीयों ने जय झारखण्ड मज़दूर समाज के बैनर तले जमा हुए सफाई मित्रो ने इस्पात प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारे लगाये। वहीं सफाईकर्मीयों कि मांग है कि बकाये वेतन का भुगतान अबिलम्ब किया जाय बता दे। दो महीने वेतन बकाया है। मज़दूरों को कहना है कि कोरोना काल मे विकट परिस्थिति के दौरान काम करने के बाद भी वेतन का भुगतान नही हुआ है। वही जय झारखण्ड मज़दूर समाज के अध्यक्ष बी के चौधरी ने बताया कि बोकारो इस्पात के अधिकारियों का रवैया ही धूलमूल वाला रहा जिस बजह से ठेका कम्पनी मज़दूरों के साथ मनमाना रवैया अख्तियार किये हुए है।

रिर्पोट-चुमन कुमार,बोकारो