धनबाद|CBSE 12th Board में कम मार्क्स आने पर धनबाद के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से पिछले दिनों निकाले गए इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गड़बड़ी से ज्यादातर विद्यार्थी फेल हो गए हैं. परिणाम से असंतुष्ट लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय, पीके रॉय कॉलेज और बीएसएस महिला कॉलेज की 12वीं की छात्राओं ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जैक के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी करते हुए सड़क जाम किया. छात्राओं का कहना है की कोरोना काल के दौरान किसी भी सेमेस्टर की परीक्षा नहीं ली गई और फिर भी अनेक छात्राओं को फेल कर दिया गया है. सड़क जाम के कारण धनबाद बोकारो राजमार्ग -32 को घंटों से बाधित रहा. जिससे रणधीर वर्मा चौक पर 3 घंटो तक आवागमन प्रभावित रहा. शाम होते तक पुलिस ने आक्रोशित छात्राओं को फिलहाल समझा बुझाकर जाम हटवाया दिया है. पुलिस ने छात्राओ को इस मुद्दे पर कल उपायुक्त कार्यालय में वार्ता होने का आश्वासन दिया है.
पिछले दिनों निकाले गए इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण छात्राओं ने जैक के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी करते हुए सड़क जाम किया गया .सड़क जाम के कारण धनबाद बोकारो राजमार्ग -32 को घंटों तक बाधित रहा. जिसके बाद पुलिस ने छात्राओ को इस मुद्दे पर कल उपायुक्त कार्यालय में वार्ता होने का आश्वासन दिया.
Recent Comments