रांची (Ranchi)- रांची से महज 43 किलोमीटर दूर रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड में टूरिज्म हब के नाम से प्रख्यात पतरातु लेक रिसोर्ट स्थित है. यहां पर्यटक साल भर पतरातु लेक रिसोर्ट का दीदार करने को आते हैं. ये एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है और पूरे वर्ष विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में बडी संख्या में सैलानी पिकनिक के लिए यहां आते हैं.
खूबसूरत वादियां पर्यटकों के मन को दे रही हैं सुकून
वहीं पतरातू लेक रिसोर्ट के पश्चिम दिशा से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है पलानी गांव. जहां स्थित है पलानी जलप्रपात. कुछ समय पहले तक झारखंड वासियों के नज़रों से ओझल था ये जलप्रपात. लेकिन अब पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं. पर्यटक पलानी जलप्रपात में पहुंच कर झरने का भरपूर आनंद उठाते नज़र आ रहे हैं. यहां वाटरफॉल से गिरता ठंडा पानी लोगों का मन मोह रहा हैं. साथ ही यहां की खूबसूरत वादियां पर्यटकों के मन को सुकून देने में कोई कसर नहीं छोड रहा हैं. इस झरने के पास पहुंचने के लिए सैलानियों को पहाड़ की कच्ची और पथरीली सड़क पर जोखिम लेकर चलना पडता है, फिर भी पर्यटक झरना तक पहुंच ही जाते हैं. इस ख़ूबसूरत मंज़र को देखने के लिए झारखंड़ के अलावा बाहर से भी पर्यटक पहुंचने लगे है.
जरूरत है इस ओर सरकार का ध्यान केंद्रित हो
झारखंड सरकार की एक नजर की जरूरत है. ताकि पलानी जलप्रपात को भी हुंडरू ,जोंनहा और दशम जलप्रपात की तरह एक पर्यटन स्थल का दर्जा मिला सके. साथ ही अगर पर्यटन विभाग द्वारा यहां का कायाकल्प किया जाए तो लोगों का भी रोजगार भी मिलेगा और सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा.
Recent Comments