गुमला(Gumla): गुमला जिला के पुसो थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.जिसमें पुलिस ने मामले में शामिल चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी मनीष चन्द्र लाल ने बताया कि पीड़िता के पिता के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था .दर्ज प्राथमिक के अनुसार 28 जुलाई को पीड़िता अपने सहेलियों के साथ शौच के लिए गयी थी उसी दौरान उसके साथ ये घटना घटी.जिसकी छानबीन करने के बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक पिस्टल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है.

गुमला के डीएसपी मनीष चन्द्र लाल ने दुष्कर्म के मामले में पीसी 

रिपोर्ट- सुशील सिंह,गुमला