गोड्डा(GODDA)-जिले के सुन्दर पहाड़ी थाना क्षेत्र के जोलो नदी के पास गोड्डा और बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना. इसकी सूचना गोड्डा पुलिस को अपने गुप्त सुत्रों से मिली थी. एसपी वाई एस रमेश ने गोड्डा एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों को इस काम पर लगाया और मामले पर त्वरित काम करने का निर्देश दिया.

प्रेस लिखी चार पहिया वाहन से आये थे बिहार के अपराधी

छापेमारी के लिए पहुंची टीम ने मौके से एक बाईक और प्रेस लिखी एक आल्टो कार बरामद किया. पुलिस को देखते ही सभी अपराधकर्मी बाईक और कार में बैठकर भागने का प्रयास किया. जिसमें 5 अपराधी भागने में सफल हुए, मगर कार से भागने के प्रयास में 4 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पकड़े गए चारों अपराधियों में से तीन बिहार और एक गोड्डा का रहने वाला हैं.

मवेशी व्यापारियों को लूटने की बना रहे थे योजना

शुक्रवार को गोड्डा पुलिस कार्यालय में चारों अभियुक्तों को पेश किया गया और एसपी वाई.एस रमेश ने बताया कि गुरुवार को बिहार के बांका जिले के धोरैया और शनिवार को गोडा के सुन्दर पहाड़ी के बंका घाट में मवेशी की हाट लगती है जिसमें पाकुड़ जिले के बड़े-बड़े व्यापारी नगदी लेकर इसी रास्ते से होकर आवागमन करते हैं. इसी रास्ते में अपराधियों ने  उन्हें लूटने की योजना बनाई थी.

                                 अपराधियों के पास से पुलिस ने किए लोहे के हथियार बरामद

लोहे के हथियार बरामद

एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इनके पास से नेपाली खुखरी, लोहे की गुप्ती, लोहे का दबिया, लोहे का छुरा जैसी हथियार बरामद किए गए है. साथ ही प्रेस लिखा कार भी बरामद किया गया है. पकडे गए चार अपराधियों में फुचो यादव बरारी तिरासी टोला का निवासी है, सद्दाम अंसारी गोड्डा दलदली का निवासी है, सज्जन साहनी भगवानपुर बेगुसराय और विकास कुमार हृदयगंज कटिहार बिहार का निवासी है. एसपी ने बताया कि अन्य 5 अपराधियों की तलाशी जारी है और बहुत जल्द इनकी गिरफ़्तारी भी कर ली जाएगी.