दुमका(DUMKA ): दुमका में नगरपालिका चौक के समीप खड़ी ट्रक पर विद्युत धारा प्रवाहित बिजली का तार टूट कर गिर गया.जिसके कारण खड़ी ट्रक में करंट दौडने लगी. ट्रक में करंट से टायर में आग लग गई.वहीँ इस हादसे को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी.सूचना मिलते ही एसआई जितेंद्र साहू दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि इस दौरान ट्रक को कोई नुकसान नहीं हुआ है,और न ही उस वक़्त ट्रक में चालक और खलासी नहीं थे दोनों ट्अरक खडी कर अपने घर गये थे, जिससे बडा हादसा टल गया.
ट्रक पर गिरा बिजली का तार,टला बड़ा हादसा

Recent Comments