धनबाद(DHANBAD)-झारखंड एकेडमिक काउंसिल के खिलाफ आंदोलनरत छात्राओं को शुक्रवार दोपहर बर्बरता पूर्वक पीटे जाने के खिलाफ कई छात्र संगठनों ने धनबाद बंद का आह्वान किया.घटना के विरोध में AVBP और अन्य छात्र इकाई और दूसरे संगठनों ने रणधीर वर्मा चौक को जाम कर दिया, टायर जलाकर एसडीएम सुरेंद्र कुमार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने जिला प्रशासन और सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की .छात्रों के पिटाई के विरोध का भाजपा ,आजसू ,मासस छात्र संगठनों सहित कई विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन किया है.विरोध के दौरान भाजपा विधायक राज सिन्हा समेत पार्टी के वरीय नेता नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद रहे.
एसडीएम का पुतला फूंकते AVBP और अन्य छात्र संगठन
क्या था पूरा मामला
12वीं के रिजल्ट में कम नंबर देने और फेल करने से असफल छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश हैं.शुक्रवार को डीसी कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बैठक कर रहे थे, इसी दौरान छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.जिस पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया.इस दौरान कई छात्राएं पुलिस वालों से भिड़ गईं. कार्यालय के अंदर से खदेड़ने के बाद भी छात्राएं बाहर जमी रही और नारेबाजी करती रही.वहीं आंदोलन कर रही छात्राओं पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने लाठियां बरसाई थी.जिसके विरोध में धनबाद बंद का आयोजन किया गया था.वही बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक बार फिर से लाठियां बरसाई गई है.
Recent Comments