रामगढ (Ramgarh)- झारखंड के रामगढ में एक ऐसा शख्स है, जिसे देख कर तो आप यहीं कहेंगे कि यह तो आम इंसान है, लेकिन जब उसकी आवाज सुनेंगे, तो हौरान रह जाएंगे. बर्डमैन के नाम से जाना जाने वाला एक ऐसा पक्षी प्रेमी शख्स है, जो ना सिर्फ पक्षियों की आवाजें निकालता है, बल्कि उनकी भाषा को भी समझता है। यह शख्स 42 पक्षियों की हूबहू आवाजें निकालता है इसकी आवाजें सुनकर पक्षी भी इसके पास चले आते हैं
ये शख्स पर्क्षियों की आवाजें निकालता है
बर्डमैन के नाम से पुकारते हैं लोग
रामगढ़ जिले के सरैया गांव के रहनेवाले पन्नालाल को लोग बर्डमैन के नाम से जानते हैं.इस बर्डमैन को अक्सर जंगलों में पक्षियों से बातें करते हुए देखा जा सकता है.पन्नालाल की मानें तो वो पक्षियों की किसी संकट की अवस्था में या भूख लगने की अवस्था वे किस तरह की आवाजें निकालते है वो जानते हैं
42 पक्षियों की हूबहू आवाजें निकालते हैं
इस काम के लिए राज्य सरकार ने भी किया सम्मानित
बर्डमैन पिछले 26 वर्षों से पक्षियों के बीच रहकर इस तरह का कार्य करता आ रहा है, पन्नालाल का कहना है कि पक्षियों की संरक्षण बहुत जरूरी है इको सिस्टम संतुलन रखने के लिए। पन्नालाल को राज्य के पूर्व मंत्री, पूर्व डीजीपी सहित विधायक ने इस कार्य के लिये सम्मानित भी किया है.
जंगल में पक्षियों की आवाज़ निकालते पन्नालाल
पक्षियों की संरक्षण को लेकर चलाते हैं जागरूकता अभियान
बर्डमैन के सहयोगी ओमप्रकाश बताते हैं कि वे लोग स्कूल कॉलेज में जाकर पक्षियों की संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाते हैं साथ ही लोगों से बर्ड जरमनेशन की बातें साझा करते हैं, इनका मूल उद्देश्य पक्षियों का संरक्षण है. जाहिर है पर्यावरण संतुलन के लिये पक्षियों का संरक्षण वाकई जरूरी है. ऐसे में पन्नालाल यानी बर्डमैन का काम काबिले तारीफ है.
रिपोर्ट-जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments