टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम की हिस्सा रही झारखंड की दो बेटियां सलीमा टेटे और निक्की प्रधान रांची पहुंची. दोनों खिलाड़ियों के स्वागत के लिए रांची बिरसा मुडा एअरपोर्ट परिसर को फूल मालों से सजाया गया.टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली झारखंड की दोनों बेटियों सलीमा और निक्की के स्वागत में एयरपोर्ट पर दोनों के ओर सजाया गया था. रांची एयरपोर्ट से सड़क के दोनों ओर शहर के आम लोग हाथ में तिरंगा लेकर उनके स्वागत करते नजर आए. इस दौरान खेल मंत्री भी दोनों खिलाड़ियों के स्वागत लिए एयरपोर्ट भी पहुंचे.ढ़ोल-नगाड़ों के साथ झारखंड की बेटियों का स्वागत किया गया.
निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के स्वागत के लिए पहुंचे परिजन
सीएम करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ही प्रोजेक्ट भवन में दोनों को प्रोत्साहन के तौर पर घोषित 50-50 लाख रुपये का चेक सौंपेंगे. मालूम हो कि हॉकी टीम में शामिल भारत की बेटियां पदक भले ही चूक गई, लेकिन ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला हॉकी चौथे स्थान तक पहुंचने में सफल रही है.
रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर निक्की और सलीमा का स्वागत करते हुए लोग
Recent Comments