रांची (RANCHI) रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर है, 15 अगस्त को यहां मुख्यमंत्री झंडोत्तोलन करेंगे. कोरोना महामारी के संभावित खतरे को देखते हुए इस साल भी समारोह का आयोजन छोटे स्तर पर किया जायेगा.कोरोना को देखते हुए सीमित व्यक्तियों में ही स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जायेगा. बुजुर्ग और बच्चे घर से ही कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देख पायेंगे. आज मोरहाबादी मौदान में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इसके मद्देनजर समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रांची के उपायुक्त छवि रंजन की अगुवाई में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अंतिम चरण में
कार्यक्रम को देखते हुए पूरे मोरहाबादी मैदान की साफ-सफाई की जा रही है.साथ ही खराब पड़े स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त किया जा रहा है. सड़कों की रंगाई-पोताई का काम भी तेजी से किया जा रहे है.मोरहाबादी मैदान में परेड का निरीक्षण के दौरान रांची के उपायुक्त छवि रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा ने सभी परेड पार्टियों के प्रदर्शन का मुआयना किया.
रांची मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल
स्वतंत्रता दिवस समारोह में 11 प्लाटून लेंगे हिस्सा
कोरोना को देखते हुए इस बार कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाएगा, वहीं परेड में जैप, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, महिला बटालियन, झारखंड जगुआर, एसएसबी और एनसीसी कैडेट भी हिस्सा लेंगे. समारोह में एक हजार लोग ही हिस्सा ले सकेंगे साथ ही कार्यक्रम स्थल पर 10 वर्ष आयु से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
बुजुर्ग और बच्चे से जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने तमाम गाइडलाइंस जारी करते हुए बुजुर्ग और बच्चों से घर से ही स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव टेलीकास्ट देखने की अपील की है,,समारोह का लाइव टेलीकास्ट आयोजन किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
Recent Comments