पलामू(PALAMU) - बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर आज जिला मुख्यालय मेदनीनगर पहुँची.बॉलीवुड अभिनेत्री शहर में  एक निजी कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए मेदनीनगर पहुंची थी.बेकाबू भीड़ को देख और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं होने के कारण अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कार्यक्रम में शिरकत करने के तुरंत बाद  ही वापस रांची लौट गई. हांलाकि इस दौरान अभिनेत्री को देखने के लिए उनके प्रशंसको की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके बाद भीड़ को नियंत्रण करने में  जिला पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से असफल रहा.इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की भी की अनदेखी की गई. उपायुक्त शशि रंजन ने इस पूरे मसले पर जांच के आदेश दिये है साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.

रिपोर्ट : जफर हुसैन,पलामू