चतरा(CHATRA)-जिला मुख्यालय में आज देश का राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस काफी हर्षोल्लास वातावरण के बीच मनाया गया. चतरा के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए तिरंगे को सलामी दी. वहीं ध्वजारोहण से पूर्व मंत्री के अलावा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया. झंडोत्तोलन के पश्चात मंत्री श्री भोक्ता ने समारोह में मौजूद लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि राज्य की सरकार प्रदेश में विकास को लेकर पूरी तरह कृतसंकल्प है.साथ ही  उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना सरकार और जिला प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है. दूसरी ओर कोविड के मद्देनजर कार्यक्रम में शारीरिक दूरी इत्यादि का भी पूरी तरह से अनुपालन किया गया था. इधर जिले के कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए मंत्री द्वारा दर्जनों लोगों को प्रशस्ति पत्र आदि भी वितरित किए गए.

सदर अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन

इस मौके पर श्रम मंत्री ने चतरा सदर अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया. समारोह में उपायुक्त अंजली यादव और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन समेत कई अधिकारी व गणमान्य जनों के अलावा बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित थे. इसके अलावा जिला समाहरणालय में उपायुक्त अंजली यादव और पुलिस लाइन में एसपी राकेश रंजन के साथ डीडीसी सुनील कुमार सिंह ने जिला परिषद कार्यालय में तिरंगा फहराया.

रिपोर्ट:संतोष कुमार,चतरा

चतरा में श्रम मंत्री स्तयानंद भोक्ता ने फहराया तिरंगा, आॉक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ