सरायकेला- स्वतंत्रता दिवस के शुभ मौके पर आज सरायकेला जिले में बिरसा मुंडा स्टेडियम में मंत्री चंपई सोरेन ने परेड का निरीक्षण किया और  झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी.साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में संघर्ष करने वाले पूर्वजों, स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों को नमन भी किया.इस दौरान चंपई सोरेन ने कहा कि अमर बलिदानियों के बलिदान की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रण लें कि हम संविधान का सम्मान करेंगे.मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों और जिला प्रशासन जैसे कोरोना योद्धाओं की वजह से ही आज हम कोरोना महामारी से लड़ पाने में सक्षम हैं.उन्होंने इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया.स्वतंत्रता दिवस के  मुख्य कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ करते हुए दो जागरूकता वाहन को रवाना किया.इस इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने सभी लोगों से नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अपील की.बता दें कि नशा मुक्त भारत अभियान का यह जागरूकता रथ 15 अगस्त से शुरू होकर 31 मार्च 2022 तक चलेगा.इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर यह जागरूकता रथ लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान बनाने को लेकर जागरूक करेगी.इस अवसर पर उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी, पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी, उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रियंका सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.