दुमका(DUMKA)-उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया.15 अगस्त के मौके पर मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल रमेश बैस ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी झंडोत्तोलन के पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. अपने संबोधन में उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी मंच से साझा किया.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हुआ समारोह का आयोजन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. समारोह स्थल पर बुजुर्ग तथा बच्चों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी, समारोह स्थल आने वाले लोगों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था और मौके पर सामाजिक दूरी के अनुरूप बैठने की व्यवस्था की गई थी. अपने संबोधन में भी राज्यपाल ने लोगों को कोविड-19 के खतरे को लेकर सतर्क रहने की अपील की. जिसके तहत समारोह स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
रिपोर्ट:पंचम झा,दुमका
दुमका में राष्ट्रीय ध्वज फहराते राज्यपाल रमेश बैस
Recent Comments