गढ़वा(GARHWA)-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के पीएचईडी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने आज नगरभवन मैदान में झंडारोहण किया.इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. वहीं, झंडारोहण के बाद मिथलेश ठाकुर ने समारोह को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा किये गये कार्यों के साथ आगामी योजना से लोगों को अवगत कराया. वहीं विभिन्न चौक-चौराहों और कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. संदिग्ध और संदेहास्पद चीजों पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया. सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात होने का निर्देश मिला है. जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में प्रवेश के लिए कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है.इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.सावधानी बरतें,कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. राज्य के लोगों को टीकाकरण में कोई परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित किया जा रहा है. राज्यवासी शीघ्र अपना और अपने परिजनों का टीकाकरण कराएं. इसके अलावा उन्होंने कई घोषणाएं की.वहीं मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया, जिससे कार्य के प्रति लोगों का उत्साह बना रहे.

रिपोर्ट -शैलेश कुमार ,गढ़वा