देवघर(DEVGHAR) कोरोना काल के बीच देवघर में 75 वां स्वतंत्रता दिवस सीमित संख्या में मौजूद लोगों के साथ सादगी से मनाया गया.मुख्य कार्यक्रम नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां राज्य के अल्पसंख्यक,कल्याण,निबंधन मंत्री हफीजुल हसन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी.इससे पूर्व मंत्री ने डीसी,एसपी के साथ परेड का निरीक्षण किया.अपने संबोधन में राज्य और देश में चल रहे विकास योजनाओं के साथ वर्तमान हेमंत सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी.समारोह में मंच से मंत्री द्वारा कोरोना वारियर्स के रुप में सेवा करने वाले चिकित्सक,पुलिसकर्मी,सफाईकर्मी,जनप्रतिनिधि के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी और इनके आश्रितों को भी सम्मानित किया गया.मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जामुदा मौजूद रहे.

 

             देवघर में मंत्री हफीजुल हसन ने फहराया तिरंगा

रिपोर्ट : रितुराज सिंहा, देवघर