बोकारो(BOKARO)-के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में पिछले 4 दिनों से पशु चोरी को लेकर हो रहे विवाद में एक युवक चंद्रशेखर की चाकू से मार कर हत्दूया कर दी गई है. हत्या का आरोप तीन सगे भाइयों ने हत्या लगा है,.जिसके बाद इस मामले में दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है.बता दें कि आरोपियों ने मृतक को दौड़ा-दौडा की पीटा और छाती में चाकू घोंप दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में मृतक को सदर अस्पताल पहुंचाया.जहाँ जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर पूर्व में थाने में दर्ज केस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया
दोनों पक्षों की ओर से मामला किया गया था दर्ज
आरोपी अमर ने मृतक युवक के चचेरे भाई का सूअर चुरा लिया था, जिसके बाद सभी लोगो ने अमर की पिटाई की थी.इसी को लेकर सिटी थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामला भी दर्ज किया गया था.लेकिन पुलिस के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद आक्रोशित अमर ,अजय और मनोज ने मृतक चंद्रशेखर को चाकू मारकर हत्या कर दी.मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी बोकारो एसपी के यहां कार्यरत है. जिस कारण यह लोग दबंगई के साथ सभी प्रकार की चोरी छिनतई का काम करते हैं. वही सिटी थाना के एएसआई निर्मल प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 4 दिन पूर्व दोनों पक्षों की ओर से सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया था.जिसके बाद शाम को चाकूबाजी की घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे जहाँ युवक की मौत हो गई .मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे की भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट-चुमन कुमार,बोकारो
अस्पताल में मृत युवक के रोते-बिलखते परिजन
Recent Comments