रामगढ़(RANGARH)-में पुलिस की दबंगई मासूम लोगों पर कहर बनकर टूट रही है.जिले में पुलिस खुद कानून तोड़कर कानून का पाठ पढ़ाती दिख रही है.घटना बासल थाना क्षेत्र की है जहाँ दरोगा अखिलेश कुमार ने कुरसे गांव निवासी एक लड़के की जमकर पिटाई कर दी,जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया.इस घटना के बाद पीड़ित युवक का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ डैम के पास पंचबहिनी मंदिर घूमने गया था,वापस लौटने के क्रम बाईक तेज चलाने का आरोप लगाते हुए दरोगा अखिलेश कुमार ने 15 -20 बार डंडे से पिटाई कर दी. इस पिटाई में घायल युवक को काफी चोटें भी आयी है और साथ ही युवक का एक हाथ भी टूट गया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दरोगा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई  करने की मांग भी की है.जिसके बाद  एसडीपीओ पतरातू  वीरेंद्र चौधरी ने कहा है कि ऐसे पुलिस कर्मियों पर अब सख्त कार्रवाई की जरूरत है.

रिपोर्ट : गुडडू पाठक,पतरातू,रामगढ

रामगढ पुलिस की पिटाई से घायल युवक और उनके परिजन नारेबाजी करते