धनबाद - जज उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआइ की टीम अब ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग करवाएगी, इसके लिए सीबीआइ दोनों आरोपितों को साथ में लेकर सोमवार की रात धनबाद से नई दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस रवाना हो गई है । धनबाद स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत ने नार्को टेस्ट के लिए 19 अगस्त तक के लिए आरोपितों को रिमांड पर दिया है। 28 जुलाई की सुबह जज उत्तम आनंद की मौत हुई थी । वह घर से सुबह की सैर पर निकले थे तब धनबाद के रणधीर वर्मा चाैक पर 5: 8 मिनट पर एक ऑटो ने धक्का मार दिया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था । घटना की सीसीटीवी फुटेज देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह हादसा न होकर जज को जानबूझकर धक्का मारा गया। इस घटना को सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया।


Recent Comments