गढ़वा-गढ़वा जिले में व्याप्त जल संकट को दूर करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बनाये जा रहे 
मंडल डैम वर्षों बाद भी अधुरा पड़ा है जिससे डैम के निर्माण को लेकर लोगों में निराशा छाने लगी है 
जबकि पिछले साल प्रधानमंत्री ने मंडल डैम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था और  डैम का 
निर्माण काम प्रारंभ भी हुआ तब लोगों में डैम के निर्माण कार्य को लेकर खुशी जगी थी लेकिन चुनाव और
उसके बाद कोरोना काल को लेकर डैम के निर्माण का काम बंद पड़ा है, जिससे पानी जमा न होकर बेकार 
बह रहा है कोरोना के कारण दूसरे प्रदेश से लौटे प्रवासी मजदूर घर बैठे हैंं तो 
मजदूरों  में मंडल डैम का निर्माण कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद जगीं उन्हें 
आसानी से काम मिल पायेगा और डैम के निर्माण हो जाने से जिले में पीने के अला‌वा सिंचाई की 
समुचित सुविधा सुलभ होने की उम्मीद आज भी लोगों में है.