पलामू(PALAMU)- हैदरनगर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी.बैठक में अंचल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव नीरज उपस्थित रहे. इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने को लेकर सभी पर्व त्योहारों में सरकार की गाइडलाईन का पालन किया जा रहा है.इसी प्रकार मुहर्रम को लेकर जारी गाइडलाईन के तहत जुलूस और मेला भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.साथ ही उन्होंने बताया की परंपराओं का निर्वहन किया जायेगा. जिसके लिए अखाड़ों को लेकर पांच-पांच लोग पहलाम के लिए जायेंगे.मौके पर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की बात कही.उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के लोगों ने जिस प्रकार 2020 में शांतिपूर्ण मुहर्रम का त्योहार संपन्न कराया था , उसी प्रकार 2021 में भी मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न किया जायेगा. बैठक में उप प्रमुख कमर रजा खान, एसआइ नीरज सेठ, पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी, सज्जु खान, जाफर हवारी, नवाजिश खान, राम प्रवेश सिंह, रामप्रवेश मेहता, आनंदी पासवान, मुखिया यमुना यादव, शमीम खान, शमीम हैदर, अफरोज अहमद सिद्दीकी के अलावा शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
रिपोर्ट -समीर हुसैन,पलामू
Recent Comments