भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को खुशखबरी दी है. केंद्रीय बैंक ने आठ महीने के प्रतिबंध के बाद एचडीएफसी को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति दे दी है. इसी साल जून में एचडीएफसी बैंक के पेमेंट बिजनेस हेड ने मीडिया से बातचीत में बताया था की बैन हटने के बाद बैंक नई रणनीति के साथ क्रेडिट कार्ड कारोबार में वापसी करेगी.साथ ही ये भी बताया की बैंक ऐसे लोगों की पहचान कर रहा है जिनको बैन हटने के बाद क्रेडिट कार्ड का ऑफर दिया जा सके. प्रतिबंध लगाने के बाद से एचडीएफसी बैंक लगातार आरबीआई के संपर्क में रहा और निर्देशों के अनुसार उसने अपने सिस्टम को भी अपग्रेड किया है. बता दे की पिछले महीनें एचडीएफसी बैंक के सीईओ ने कहा था कि बैन के कारण बैंक के कारोबार पर असर पड़ा है.जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.जानकारी के अनुसार पिछले साल दिसंबर में आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए थे.जिसमे से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और डिजिटल 2.0 अभियान के तहत सभी प्रकार की डिजिटल गतिविधियों पर रोक शामिल थी.हालांकि, डिजिटल 2.0 अभियान के तहत डिजिटल गतिविधियों पर रोक अभी भी जारी रहेगी. एचडीएफसी बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप और इंटरनेट बैंकिंग में कई बार दिक्कत के बाद आरबीआई ने रोक लगाने का फैसला लिया था, लेकिन इस वजह से काफी नुकसान हुआ जिसके बाद एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड जारी करने की मंजूरी दी गयी है. एचडीएफसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरबीआई को दी गई कार्य योजना पर प्रगति हो रही है और बैंक ने इसे सकारात्मक रूप में लिया है.
एचडीएफसी को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की मिली अनुमति, केंद्रीय बैंक ने लगाया था प्रतिबंध

Recent Comments