चतरा (CHATRA) : वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के लेढो गांव में मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने कुएं से बोरे में बंद पांच साल के बच्चा का शव बरामद किया है. शव की पहचान गांव के ही गोविंद भुईया के पुत्र कारु भुईयां के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक पांच दिन पूर्व घर से गायब था. काफी खोज बिन के बाद भी कोई अता पता नहीं चल रहा था. जब घर के बगल के कुएं से दुर्गांध आने लगी तो लोगों ने इसमें भी खोजबीन शुरू किया. इसक बाद प्लास्टिक के बोरे में बंद कारु भुईयां का शव पाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.