पलामू (PALAMU) के जपला-हैदरनगर मुख्य पथ में रेलवे क्रॉसिंग के पास से पंसा गांव निवासी चंद्रशेखर राम से बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरों बैग झपट लिया और जपला की ओर भाग गए. घटना के बाद हैदरनगर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है. थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने घटना के संबंध में बताया कि इस मामले की छान बीन की जा रही है. साथ ही दावा किया कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस पकड़ लेगी.
रेलवे क्रॉसिंग पार कर भाग निकले लुटेरे
जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर राम बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर पंसा गांव जा रहे थे. रेलवे क्रॉसिंग पार होने के बाद विपरीत दिशा से एक बाइक पर सवार दो लोग चलती बाइक में ही चंद्रषेखर का बैग झटक कर चलते बने. लुटेरे लूट करते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार कर जपला की ओर भाग गए. लुटेरों के क्रॉसिंग पार होते ही क्रॉसिंग का गेट बंद हो गया था. जिसके कारण तत्काल उनका पीछा भी नहीं किया जा सका. घटना से क्षेत्र में दहशत है.
फिल्मी स्टाइल में दिन दहाड़े डेढ़ लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
.jpeg)
Recent Comments