गिरिडीह (GIRIDIH) : डुमरी पुलिस द्वारा पीपराडीह गांव के समीप अवैध कोयला लदे छह बाईक सवार कोयला सहित पकड़े गए.  छह कोयला तस्करों में दो तस्कर पुलिस हिरासत से फरार हो गए. पुलिस थाना से फरार हुए तस्करों की खोजबीन में जुटी हुई है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार इस पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध कोयला खदान से बाईक में कोयला लाद कर थाना क्षेत्र के उत्तराखंड  ले जाया जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी राजू मुण्डा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा पीपराडीह के समीप कोयला लदा जेएच 09 भी 0237, जेएच 09 एक्स 5877, जेएच 10 भी 6992, जेएच 01 1658, जेएच 09 जी 7919 और जेएच 09 भी 5852 बाईक को पकड़ा. इसके साथ पुलिस ने बाईक चला रहे कोयला तस्कर पारगो निवासी महादेव मरांडी, धनीलाल हांसदा, चंदनकुरवा निवासी महाबीर बेसरा, राजेन्द्र मराण्डी, लालदेव बेसरा नावाडीह थाना क्षेत्र के बेलागढ़ा निवासी महादेव हेम्ब्रम को पकड़कर मौके से थाना ले गई. थाना लाने के बाद सभी कोयला तस्करों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया. बताया जाता है कि इसी दौरान राजेन्द्र मरांडी और लालदेव बेसरा फरार हो गया. दरअसल पकड़े जाने की सूचना पर राजेन्द्र और लालदेव के परिजन उससे मिलने थाना पहुंचे थे. इसी दौरान परिजन से बात करते करते दोनों थाना से फरार हो गए.