रामगढ़(RAMGARH) के भुरकुंडा बाजार के सीसीएल के बंद पड़ी गोदाम वहां के मार्केट के बीचोबीच है. यहीं आग लगने का खबर सामने आ रही हैं. बता दें कि इस गोदाम से सटे ही कपड़े, जूते और राशन की एक लाइन से दुकानें हैं. मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहा है. वहीं समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो पूरे बाजार जल जाने की आशंका बनी हुई है.

रिपोर्ट: गुड्डू पांडेय, भुरकुडा, रामगढ़