दुमका (DUMKA) : दुमका में बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाएं तलवार लहराती नजर आईं. दरअसल दुर्गा पूजा के मौके पर शस्त्र पूजन की परंपरा रही है. सदियों पुरानी इस परंपरा का निर्वहन बुधवार को दुमका में भी दिखा.
दुमका के पगला बाबा मंदिर में सर्वत्र विजय की कामना के साथ विधि विधान पूर्वक शस्त्र पूजन किया गया. आत्मरक्षार्थ रखे गए शस्त्र को लेकर लोग मंदिर परिसर पहुंचे. काफी संख्या में पुरुष के साथ साथ महिला और बच्चे भी शस्त्र पूजन में शामिल हुए. शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा और काली की आराधना के साथ शस्त्र की पूजा की गई. कहा जाता है कि छत्रपति शिवाजी ने इसी दिन माँ दुर्गा को प्रसन्न करके भवानी तलवार प्राप्त की थी. इसके बाद से ही यह परंपरा शुरू की गई.
Recent Comments