जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) के काशीडीह में ठाकुर प्यारा सिंह क्लब के औचक निरीक्षण के दौरान डीसी सूरज कुमार और भाजपा नेता सह क्लब के सरंक्षक अभय सिंह के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई. दरअसल सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार दुर्गापूजा में भोग वितरण की मनाही है. जिसके कारण पूजा समितियों को भोग केवल होम डिलीवरी के माध्यम से ही भोग वितरण करना है.

कूपन लेकर भोग लेने पहुंचे श्रद्धालु

वहीं जब डीसी क्लब में आयोजित दुर्गा पूजा पर पहुंचे तो मंदिर में भोग वितरण देख बौखला गए. लोग वहां भोग के लिए कूपन लेकर पहुंचे थे जो देखकर डीसी नाराज़ हुए. उधर श्रद्धालुओं को प्रशासन की ओर से भगाए जाने पर अभय सिंह भी भड़क गए. साथ ही डीसी पर बेईज्जती करने का इल्जाम लगा दिया. कुछ देर की गर्मागरम बहस के बाद मामला शांत हो गया.

कंफ्यूजन दूर होने के बाद मामला शांत

पूजा समिति की ओर से होम डिलीवरी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. पहले तो प्रशासन ने कड़े तेवर दिखाए लेकिन अभय सिंह के आक्रामक रूख अपनाने और गाईडलाईन्स साफ न होने की शिकायत पर प्रशासन भी शांत हो गई. वहीं डीसी का कहना है कि कुछ कंफ्यूजन थी जो दूर हो गई.

रिपोर्ट: अन्नी अमृता, जमशेदपूर