सरायकेला(SARAIKELA) जिले के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की आराधना के बीच आस्था और कोरोना गाइडलाइन पालन करने की संजीदगी का समरूप दृश्य दिख रहा है. इन पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ तो उमड़ ही रही है, खुद झारखंड सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक चंपई सोरेन भी विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण कर मां से राज्य और राज्यवासियों के कल्याण का आशीर्वाद ले रहे हैं.
पूजा पंडालों का भ्रमण कर लिया माता का आशीर्वाद
मंत्री चंपई सोरेन ने जिला मुख्यालय के कई पूजा पंडालों का भ्रमण कर माता का आशीर्वाद लिया और राज्य के विकास और कल्याण की प्रार्थना की. इस दौरान मंत्री आस्था के रंग में ओतप्रोत दिखे और लोगों को मां की महिमा के बारे में जमकर अपनी भावना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मां के कारण ही हम लोग कोरोना से बचे हैं. मां की कृपा से ही हर मानव और इस सृष्टि का कल्याण टिका है. चाहे वह घर में रहने वाली मां हो या फिर धरती मां, दुर्गा मां, लक्ष्मी या सरस्वती मां. जहां घर में रहने वाली मां हमारे परिवार की बेहतरी को लेकर हमारा सहयोग और मार्गदर्शन करती हैं. वहीं हम धन के लिए लक्ष्मी मां, ज्ञान के लिए सरस्वती मां, दुष्ट व दुराचार के संहार और कल्याण के लिए मां दुर्गा की अराधना करते हैं. मां हर रूप में हमारा सहयोग और कल्याण करती हैं. हालांकि मंत्री ने लोगों से अपील भी किया कि मां की आराधना के आस्था के बीच वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप हमें अपने उत्साह पर काबू भी रखना चाहिए और कोरोना गाइडलाइन के एहतियात का पालन करना चाहिए. ताकि हम सभी सुरक्षित रहें.
रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments