पलामू(PALAMU)-जिले नौडीहा बाजार में थाना क्षेत्र के खैरादोहर पंचायत के शिल्दा खुर्द गांव में रक्त संबंध ही रक्त का प्यासा बन गया. एक युवक ने खुन्नस में अपनी ही चाची और चचेरे भाई की टांगी से गला काट कर हत्या कर दी.  मां-बेटे के हत्या करने के बाद हत्यारा फरार है. वहीं सूचना मिलने के बाद नौडीहा पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर जांच में जुट गई है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार कई वर्षों से गांव के ही झुंझुनुवा पहाड़ पर स्थित पाही को लेकर घरेलू विवाद चल रहा था. इसी खुन्नस में चचेरे भाई ने अपने ही चचेरे भाई और चाची की दर्दनाक हत्या की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरक्षक बीर सिंह मुंडा और थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी रंजीत कुमार का कहना है की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट : अरविंद अग्रवाल, छत्तरपुर, पलामू